किस तरह से मानव की वर्तमान जीवन शैली और शहरीकरण से जुडी योजनाएं पक्षियों के लिए फायदेमंद है l 

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्न का उत्तर है -
मानव की वर्तमान जीवन शैली और शहरीकरण से जुड़ी योजनाएँ पक्षियों के लिए किसी भी रुप में फायदेमंद नहीं है । शहरीकरण करने के नाम पर अनेक पेड़ काटे जा रहे हैं और इससे हमारी प्रकृति को भी नुकसान पहुँच रहा है । दिन पर दिन बढ़ते प्रदूषण के कारण पक्षियों की विभिन्न प्रजातियाँ लुप्त होती जा रही हैं । वर्तमान जीवन में हमें सारी सुविधाएँ चाहिए , भले ही उनसे हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान हो । आधुनिक होने के चक्कर में हम प्राकृतिक सुविधाओं को समाप्त करते जा रहे हैं । ऐसी परिस्थिति में पक्षियों के लिए कुछ भी फायदेमंद नहीं है ।

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं ।

आभार ।

  • 1
What are you looking for?