'Main Somvaar ko maike jaungi' yahaan, somvaar kaun sa karak hain? Yeh karm karak kaise ho sakta hain? Mana ki vibhakti chinh 'ko' ka prayog kiya gaya hain lekin agar main 'kya' ya 'kise' ka prashna karoon toh uttar nahi mil raha hain... 

उत्तर :- 

इस वाक्य में सोमवार में कर्म कारक है । 
कारक में कर्म कारक और संप्रदान कारक दोनों ही में का विभक्ति का प्रयोग होता है, लेकिन संप्रदान कारक में किसी को कुछ देने या किसी के लिए कुछ करने का भाव होता है । यहाँ पर इस वाक्य में ऐसा कोई भाव नहीं है । अतः इसमें कर्म कारक ही है । 

और वाक्य में क्या या किसे लगाकर प्रश्न करने पर यह आवश्यक नहीं है कि हर बार उसका उत्तर मिले । यह फार्मूला सभी जगह काम नहीं करता है । 

  • 0
What are you looking for?