picture composition in Hindi 120 words minimum

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
यह चित्र किसी नगर अथवा शहर की सड़क का है । सड़क की आवाजाही और मौजूद ट्राफिक को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह सुबह का समय है । और इस समय में सभी लोग अपने काम पर जा रहे हैं । लेकिन इस चित्र का मुख्य आकर्षण कुछ और है । इस चित्र में कुछ बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं । इनमें से दो बच्चे किसी स्कूल के यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं , उन्हें देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वे एक सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखते हैं । वे दोनों अपने स्कूल जा रहे हैं । उनके अतिरिक्त कुछ और बच्चे भी दिख रहे हैं , जो कि पुराने कपड़ों में हैं । उनके हाथों में बड़े-बड़े थैले हैं । ये बच्चे आर्थिक रूप से निम्न वर्ग से आते हैं और ये सब कूड़ा इकट्ठा करने के लिए निकले हैं । यह दृश्य हमें हमारे यथार्थ से परिचय कराता है । हमारे देश के नागरिकों के लिए यह शर्म की बात है कि पढ़ने और खेलने की उम्र में बच्चे कूड़ा उठाने का कार्य कर रहे हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?