please answer this

उत्तर :- 

(ग) आग के विषय में माँ बेटी को समझा रही है कि आग रोटियाँ सेकने के लिए है, यह जलने के लिए नहीं है । माँ अपनी बेटी को यह इसलिए समझा रही थी क्योंकि उसकी लड़की अभी उतनी सयानी नहीं हुई थी और वह सामाजिक बुराइयों के विषय में भी नहीं जानती थी । उसकी माँ नहीं चाहती थी कि उसकी बेटी के साथ वही अन्याय ना हो, जो उसके साथ हुआ । 
आग के संकेत से कविता में कवि ने समाज में स्त्रियों के प्रति होने वाले अत्याचारों की ओर इशारा किया है । जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारे समाज में स्त्रियों पर कितना अत्याचार होता है और उसमें उनको आग में जलाना तथा उनका आत्महत्या करना भी सम्मिलित है । कवि ने कविता के माध्यम से मुख्यतः इसी सामाजिक बुराई की ओर इशारा किया है और समाज की असलियत को हमारे समक्ष रखा है । 

  • 0
What are you looking for?