Please help me with this. Pat: HIMALAY KI BETIYA

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
1. लेखक ने हिमालय पर्वत को ससुर और सागर को उसका दामाद कहा है । ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि नदियों को हिमालय की बेटियाँ माना जाता है और ये नदियाँ अंततः सागर में जाकर विलीन हो जाती हैं , मिल जाती हैं । यही कारण है कि लेखक ने इनकी मनुष्यों से तुलना की है । 
2. लेखक ने समुद्र को सौभाग्यशाली कहा है क्योंकि उसे पर्वतराज हिमालय की दो बेटियों , सिंधु और ब्रह्मपुत्र , का हाथ पकड़ने का श्रेय मिला है । चूँकि इन दो महानदों में कई सारी नदियाँ सम्मिलित हैं , जो हिमालय से निकलती हैं । 

आभार  । 

  • 0
What are you looking for?