Pls answer
Thank u

प्रिय विद्यार्थी ,

मित्र को पत्र 
पता -
दिनांक -

प्रिय मित्र ,
बहुत प्यार !
इतने लंबे अंतराल के बाद तुम्हें पत्र लिखने के लिए मैं क्षमा चाहता हूँ । मैं यहाँ कुशल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी कुशल और स्वस्थ हो । महामारी के इस दौर में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है । यह महामारी निरंतर बढ़ती जा रही है । कोई ठोस इलाज ना होने के कारण इससे बचाव ही एकमात्र साधन है । बचाव के लिए हमें अपने आप को सुरक्षित और स्वस्थ रखना होगा । बेवजह घर से निकालने की कोई आवश्यकता नहीं है । मैं तो बिना कारण अपने घर से नहीं निकलता और आशा करता हूँ कि तुम भी बिना कोई जरूरत के घर से बाहर नहीं निकलो । जब तक हम अपने घर में हैं , हम अधिक सुरक्षित हैं ।
इसी कारण से यह संदेश सब ओर फैलाया जा रहा है कि "घर पर रहें , सुरक्षित रहें" । मैं इसका पालन कर रहा हूँ और उम्मीद करता हूँ कि तुम भी इस संदेश का पालन करो । 
इस बार के लिए इतना ही । पत्र के जवाब का इंतजार रहेगा । अगले पत्र में तुम भी बताना कि तुम अपना समय कैसे व्यतीत कर रहे हो । 

तुम्हारा मित्र 
क ख ग 

इस आधार पर आप अपना पत्र लिख सकते हैं । 

आभार । 
 

  • 0
What are you looking for?