Plss expert answer it fast its urgent

उत्तर :-

वाक्य प्रयोग

1. घी के दीए जलाना - रमेश के आने की खुशी में उसके घर में घी के दिये जलाए गए ।
2. आँखों का तारा - सोहन अपनी माँ की आँखों का तारा है ।
3. ईद का चाँद होना - तुम तो आजकल ईद का चाँद हो गए हो ।
4. अंधों में काना राजा - उस गाँव में सभी अनपढ़ हैं और पाँचवीं पास मुकेश अंधों में काना राजा के समान है ।
5. अंग अंग खिल जाना - अपने मित्र को देखकर उसका अंग अंग खिल उठा ।
6. घोड़े बेच कर सोना - राजू जब भी सोता है, घोड़े बेचकर ही सोता है ।
7. कमर कसना - सेना ने युद्ध के लिए कमर कस लिया है ।
8. दिल पसीजना - इस दृश्य को देखकर मोहन का दिल पसीज गया ।
9. पेट में चूहे कूदना - रात से ही छोटू के पेट में चूहे कूद रहे हैं ।
10. नाक में दम करना - उस शैतान बालक ने सबकी नाक में दम कर दिया है ।

हमने 10 मुहावरों से वाक्य बनाकर दे दिया है । और बाकी के दस मुहावरे नीचे लिख दिए हैं, जिनके आधार पर आप कहानी अथवा कविता लिख सकते हैं । चूँकि यह प्रश्न परियोजना कार्य और रचनात्मकता पर आधारित है, अतः इसका उत्तर आप स्वयं से ही लिखने का प्रयत्न करें ।

11. लोहे के चने चबाना ​​​​
12. श्रीगणेश करना
13. चोर चोर मौसेरा भाई
14. ईंट से ईंट बजाना
15. कलई खुलना
16. चल बसना
17. गागर में सागर भरना
18. बाल बाल बचना
19. अड़चन डालना
20. नाक रगड़ना

  • 0
What are you looking for?