shabad aur pad mein kya antar hai??

वर्णों के सार्थक समूह को शब्द कहते हैं। यह एक स्वतंत्र इकाई के रूप में होता है। परन्तु जब यह वाक्य में प्रयुक्त होता है, तो व्याकरणिक नियमों में बंध जाने के कारण पद कहलाता है। यही इन दोनों की परिभाषा है और इसके माध्यम से इनके मध्य के अंतर को बेहतर तौर से समझा जा सकता है।

  • 4
shabd vakya se pare he aur pad vakya me pryukt shabd hai.
  • 0
शब्द एक सार्थक इकाई है. शब्द जब कोश में रहते है, शब्द कहलाते है. शब्द जब विभक्तियों से युक्त होकर वाक्य में प्रयुक्त किये जाते है , तब उन्हें पद कहलाते है.
  • 0
What are you looking for?